@इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया। 5 जुलाई। पूरी के तर्ज पर निकाले जाने वाले जगरनाथ रथ यात्रा एवं महावीरी झंडा उत्सव के मौके पर राज लक्ष्मी ज्वेलर्स की तरफ से जलपान कराया गया।
यहां निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के दौरान क्षेत्र के दूर दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए निकट बीज गोदाम स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स व समाज सेवी दीपक सोनी व उनके छोटे अनुज अंकित सोनी ने जलपान के रूप में लड्डू, पेड़ा,खीर ,शर्बत,ठंडा पानी का यवस्था कराया।
इस अवसर पर दीपक सोनी नें कहा की श्रद्धालुओ की सेवा करने का मौका बहुत कम ही मिलता है।यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे नगर में इतना बड़ा व ऐतिहासिक जुलुश निकाला जाता है जिज़में लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है तथा हम दोनों भाई सुबह से ही लोगों की सेवा में लगे हुवे हैं। इससे हमें बहुत हर्ष का अनुभव प्राप्त हो रहा है।
0 Comments