Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाला धरना ऐतिहासिक होगा तथा इसमें हमारे पार्टी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति भी ऐतिहासिक होगी - रोहित कुमार वर्मा



सिकन्दरपुर, बलिया। 29 जुलाई। समाजवादी पार्टी विधान सिकन्दरपुर के तत्वधान में कल जो नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो धरना होने वाला है वह किसी पार्टी या चुनाव का धरना नहीं है ये जनता के हक की लड़ाई का धरना है जो ऐतिहासिक होगा।

 इस धरनें में हमारे वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति भी ऐतिहासिक होगी। ये बातें कहीं हैं सपा के वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार वर्मा ने।
 उन्हों ने बलिया 24 न्यूज से बात चीत में कहा है कि ये धरना गरीब,मजबुर,असहाय लोगो की लड़ाई लड़ने के लिए है, जो गरीब मजदूर सुबह से रात तक मेहनत कर के 200 रुपये कमाकर किसी तरह से अपने घर का खर्च चलाते है और अचानक उनके घर में किसी का तबियत खराब हो जाये तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते है तो डॉक्टर द्वारा उनको कमीशन की दवा लिख दी जाती है वह भी दवा 1000 रुपए से कम की नहीं होती है ।
मजबूरन वह गरीब ,मजबुर, बेसहारा लोगों को दवा लेने के लिए अपने घर का गहना या समान बेचना पड़ता है। दवा लेने के लिए ऐसे में गरीबो का जीना मुश्किल हो जाता है ये लड़ाई उन्हीं लोगों की है जो इस दुर्व्यवस्था से हो कर गुजरे है।
वहीं अगर किसी को जहरीली जन्तु काट ले तो उसकी दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिलेगा। ऐसे में समाजवादी पार्टी उन गरीब मजबुर बेसहारा लोगो के हक की लड़ाई लड़ने का काम करती है और आगे भी करेगी कल होने वाले इतिहासिक धरने को सफल बनाने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से अपील है कि समय से chc पहुंच कर धरने को सफल बनायें तथा गरीबों के हक के लिए आवाज उठाएं।

Post a Comment

0 Comments