@ मो०.इमरान खान सिकन्दरपुर, बलिया। 5 जुलाई। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ने रथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं जलपान कराया ।
यहां निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के दौरान क्षेत्र के दूर दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए निकट जल्पा स्थान चौक में समाज सेवी पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल व उनके छोटे अनुज विजय जायसवाल ने गुरुवार की शाम को जलपान के रूप में लड्डू, बुनिया,शर्बत,ठंडा पानी का व्यवस्था कराया।
कार्यक्र की शुरुवात पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व संजय जायसवाल नें संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तथा भक्तों में अपनें हाथों से जलपान वितरण किया इस अवसर पर उन्हों नें कहा की रथ यात्रा में आए भक्तों की सेवा करने का मौका बहुत कम ही मिलता है। हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे नगर में ऐतिहासिक जुलुश आज के दिन निकाला जाता है जिसमें लोगों की भक्ति भाव से सेवा करने का मौका प्राप्त हो रहा है। इससे हमें बहुत हर्ष का अनुभव प्राप्त हो रहा है।
0 Comments