Ticker

6/recent/ticker-posts

कप्तान ने नगर भ्रमण कर निर्धारित मार्गों का रूट मार्च




सिकन्दरपुर, बलिया। 3 जुलाई। रथयात्रा निकाले जाने से एक दिन पूर्व कप्तान ने नगर भ्रमण कर निर्धारित मार्गों का रूट मार्च किया तथा जानकारी अर्जित की।

गुरुवार 4 जुलाई को निकलने वाले रथ यात्रा के मद्देनजर कप्तान बलिया देवेंद्र नाथ दुबे ने नगर भ्रमण करके रथ यात्रा जुलुश के निर्धारित मार्गो का जायजा लिया इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकी से जलपा चौक बस स्टैंड चौराहा हॉस्पिटल रोड आदि मार्गों का मुख्य रूप से भ्रमण के दौरान जायजा लिया। 

इस अवसर पर एसएचओ सिकंदरपुर राम सिंह स्पेक्टर क्राइम ब्रांच समर बहादुर सिंह नीलोफर बनो आदि प्रशासनिक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments