सिकन्दरपुर, बलिया। 5 जुलाई।
नगर में साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को पूर्णतया सफल रही। इस बंदी को सफल बनाने में जहां व्यापार मंडल का व्यापक सहयोग है, वहीं सिकन्दरपुर के युवा व्यापारियों ने पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित होकर इस बंदी को सफल बनाया।
व्यापारियों ने अपेक्षा की है कि श्रम कानून का वो सतही पालन करते हुए इसे और सफल बनाएंगे । इससे पूर्व व्यापार मंडल ने ध्वनि प्रसारणयंत्र के माध्यम से व्यापारियों से शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी में पूर्ण सहयोग किए जाने की अपील की थी। इसका परिणाम भी देखने को मिला जो शुक्रवार 5 जुलाई को पूरे दिन दुकानें बंद रही। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी तरफ बन्दी का एलान पहले से ही किये जाने के कारण ग्रामीण इलाके के लोग भी सिकन्दरपुर की तरफ आते हुवे ना के बराबर ही दिखे।
सिकन्दरपुर में बंदी का यह तीसरा सप्ताह था , बंदी के दौरान न्यूमार्केट ,पुलिस चौकी रोड, उर्दू मार्केट,सोनार पट्टी रोड,मोहल्ला गन्धी की तरफ की सारी दुकानें पूर्ण रूप से बंद पाई गईं। इस बंदी में नगर के मोहल्लों में स्थित दुकानें भी बंद पाई गईं।
0 Comments