सिकन्दरपुर, बलिया। 12 जुलाई। लगातार हो रही बारिश से घरों में घुसा पानी, अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बना मुसीबत।
क्षेत्र में हफ्ते भर से लगातार हो रहे बारिश के कारण अब ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोसाईं पुर व उससे सटे दियारे में बढ़ते जल स्तर के कारण गांव के रिहाइशी झोपड़ियां तथा पक्के मकान भी जलमग्न हो चुके हैं। लोगों के घरों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं गांव के गोंड़ बस्ती के लोगों की झोपड़ियां आधा डूब गई हैं। बस्ती के लोगों का चैन से सो पाना भी दूभर हो गया है। भारी बारिश से पूरी बस्ती जलमग्न हो गई है लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। अब लोग भगवान से दुआ कर रहे हैं कि ये बारिश जल्द से जल्द रुके तो कहीं मुसीबत टले ।
0 Comments