सिकन्दरपुर, बलिया। 22 जुलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बारिश मे जल जमाव के समस्या से जूझ रहे आधा दर्जन गांवों का किया दौरा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा सरकार मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने रविवार को मासूम पुर , बहेरी, सोनपुरवा , खोंचा , मरवाटिया आदि गांव का ताबड़तोड़ दौरा कर जाना आम जनमानस का हाल। पानी से डूबे गांव के किसानों और गरीब जिनका घर पानी से डूब चुका है उनसे मिलकर उनका दुख जाना।। और प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए।। इस अवसर पर उन्हों ने कहा कि मैं विधायक रहूं या न रहूं परन्तु जनता के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। हमारा एकमात्र लक्ष्य है गरीब और गरीबों की लड़ाई लड़ना उनको उनका हक दिलाना।
कहा कि आज ऐसा लग रहा है जो सत्ता में आये है वह पीड़ितों की आवाज सुन्ना ही नहीं चाहते है। आज गरीब ये उम्मीद लगाये बैठे है कि कोई हमारे साथ खड़ा हो और हमारी आवाज बने । लेकिन जो लोग आज सत्ता में बैठे है वह ये कहते फिर रहे है की मैंने गरीबो के लिए काम किया है और किसान भाइयो के लिए काम किया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकता हु की सत्ता के लोग काम किये होते तो आज ये पीड़ित रोते एवं लाचार नहीं दिखाई देते जमीनी हकीकत कुछ और होती ,शर्म आती है जो कहते है सबका साथ सबका विकास । विकास इसको कहते है तो ऐसा विकास देश एवं प्रदेश को नहीं चाहिये ।
प्रदेश में गुंडाराज कायम है अपराधी बेलगाम है कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन प्रदेश में हत्याएं बलात्कार छीनैती जैसी घटनाएं ना हो रही हो , मिर्जापुर के आदिवासी समाज के 12 लोगों को एक ही दिन गोली मार दी गई इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है सिकंदरपुर विधानसभा में बिजली की कटौती पूरे जोर-शोर पर है जहां आम जनमानस बिजली की कटौती से परेशान है। आज मुझे गर्व होता है की मैं ऐसे नेता के साथ काम कर रहा हु जो अपने जनता के लिए लड़ना जानता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव ,अनंत मिश्रा, शिव जी त्यागी ,नूरुल हसन ,फैजी अंसारी, तारीक अजीज ,रोहित कुमार वर्मा, मनोहर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments