सिकंदरपुर, बलिया। 31 जुलाई। बलिया मार्ग पर पंदह पेट्रोल पंप के समीप पूल से टकराकर साइकिल सवार को रौंदती हुई तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया। जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि पिकप चालक मौके से फरार हो गया।
थाना क्षेत्र के पंदह पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर शाम बलिया की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप पुल से टकराकर पुल को तोड़ती हुई सिकंदरपुर से साइकिल से जा रहे अधेड़ को रौंदते हुए बलिया की तरफ से अपने घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को धक्का मारते हुए विपरीत दिशा में मुड़कर पलट गई। जिसमें बाइक सवार वारिस खान (27) पुत्र मंसूर खान निवासी जिंदापुर व मनु तिवारी (30) पुत्र जयप्रकाश तिवारी निवासी सरकंडा गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिकअप का धक्का इतना जोरदार था कि पिकअप पुल से टकराती हुई पुल की दीवार को तोड़कर विपरीत दिशा में आकर पलट गई। मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह से साइकिल सवार सहित बाईक सवार युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। साइकिल सवार अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि पिकअप का चालक पिकअप से निकलकर भागने में सफल रहा।
0 Comments