सिकन्दरपुर, बलिया। 25 जुलाई। क्षेत्र के ज्ञान कुंज अकादमी बंसीबाजार सिकंदरपुर बलिया के प्रांगण में बालिका शसक्तीकरण जागरूकता अभियान चलाया गया।
बालिकाओं के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर उनको सशक्त जागरूक करने के क्रम में शासन की तरफ से महिला हेल्प लाइन से चंदा, महिला कल्याण विभाग से निकिता सिंह, के. के. राय श्रम विभाग तथा थाना सिकंदरपुर से इंस्पेक्टर क्राइम समर बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया।
बालिकाओं को इसकी सूचना तुरन्त 1090,डायल 100 तथा अपने परिजनों से करने को कहा गया।
इस अवसर पर इस्पेक्टर क्राइम समर बहादुर सिंह ने कहा कि बालिकाएं अपने ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं चुप न रहें ,आपकी एक फोन कॉल पे पुलिस आपके सेवा में सदैव हाजिर है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। आपको किसी से डरने की जरूरत नही है।
0 Comments