Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश व जलजमाव के कारण धराशाई होकर गिरी ईदगाह की दीवार





सिकन्दरपुर, बलिया। लगातार हो रही बारिश तूफान में भरभरा कर गिरी ईदगाह की दीवार।

क्षेत्र में सप्ताह भर से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सिकन्दरपुर  ईदगाह की दीवार शुक्रवार की भोर में धाराशाही होकर गिर पड़ा। 
मस्जिद कमेटी के सदस्यों का कहना है कि बिना किसी पिल्लर के वर्षों पुरानी दीवार थी  लगातार बारिश होने के कारण पीछे से पूरब दिशा की तरफ खेतों में हुवे जल जमाव के कारण दीवार कमजोर होंकर गिर पड़ी जिसमें वजुखाना भी गिर चुका है।
मस्जिद कमेटी नें कहा है कि खर्च ज्यादा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा चन्दा ताउन करें जिससे कि जल्द से जल्द पक्की दीवार बनवाई जा सके।




Post a Comment

0 Comments