Ticker

6/recent/ticker-posts

छोटी - छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले सकती हैं,अगर कोई आप लोगों को गलत तरीके से परेशान करता है तो चौकी या थाना को सूचित करें- संजय कुमार उपाध्याय



सिकन्दरपुर, बलिया।नूरजहाँ इंटर कालेज के प्रांगण में बालिका सुरक्षा जागरुकता को लेकर भव्य आयोजन हुआ। 

चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय ने बालिकाओं को सम्बोधन के दौरान कहा कि छोटी - छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले सकती हैं। चौकी प्रभारी ने सीधा तौर पर बालिकाओं से अपील किया कि कोई परेशानी हो अभी बताइये। नही तो बाद में मुझसे बताइये। अगर कोई आप लोगों को गलत तरीके से परेशान करता है तो चौकी या थाना को सूचित करें। यदि थाना को बताने में संकोच हो रहा है तो अपने शिक्षक से बताएं। वहाँ भी दिक्कत आ रही है अपने अभिभावक से जरूर बताइये। चौकी प्रभारी ने विद्यालय प्रबंधन से इस अवसर पर  आग्रह किया कि बच्चीयों के आत्म रक्षा के लिये कराटे आदि प्रशिक्षण के लिये व्यवस्था कराए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपनी आत्मरक्षा के लिये यूट्यूब पर तमाम तरह के टिप्स बताए जाते हैं उसे देखें। अंत मे छात्राओं को बतलाया कि डायल 100, महिला हेल्पलाइन 181, महिला हेल्पलाइन 1090 आपही की सुरक्षा के लिए दिया गया।

Post a Comment

0 Comments