सेराज अहमद कुरैशी की रिपोर्ट। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश । अलकुरैश कल्याण समिति ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन को ज्ञापन सौंपा । दर्जनों की संख्या में आए कुरैश समाज के लोगों की मांग है कि वर्तमान समय में उनके लिए खाने की लाले पड़ गए हैं क्योंकि गोरखपुर में स्लाटर हाउस ना होने की वजह से और प्रशासन द्वारा लाइसेंस ना जारी करने की वजह से उनके घर में लड़के लड़कियों की पढ़ाई लिखाई बंद हो गई है। समाज की लड़कियां शादी ब्याह के लायक हो गई हैं उनकी शादी विवाह नहीं हो पा रही है । समाज में कुछ लोग बीमार चल रहे हैं। उनके समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रही है । जैसी तमाम समस्याओं से जूझ रहा यह समाज। अल कुरैश कल्याण समिति के उपाध्यक्ष फव्वाद अली ने कहा कि कुरैश समाज खाने खाने को मोहताज है रोजी रोटी के लाले पड़े हैं । समाज का एकमात्र कारोबार मीट काटकर बेचना था। जिसे पूर्णता बंद कर दिया गया है । ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में स्लाटर हाउस बनाया जाए और समाज को लाइसेंस जारी किया जाए। मोहम्मद कमर कुरैशी ने कहा कि कारोबार बंद होने के बाद भी पुलिस उत्पीड़न की घटनाएं लगातार हो रही है । आधी रात को घर पर छापेमारी कर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है । जिस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर कई मोहल्लों से आए कुरैश समाज के लोगों ने एक स्वर में मांग किया कि या तो सरकार हमें कोई रोजगार दे या इसका विकल्प निकाले।
0 Comments