Ticker

6/recent/ticker-posts

साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन कराने के लिए व्यपारियों ने अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन





सिकंदरपुर बलिया 19 जुलाई। नगर के व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष को संबोधित एक ज्ञापन दिया।

 ज्ञापन में मांग किया है कि श्रम विभाग द्वारा सप्ताहिक बंदी शुक्रवार के दिन निर्धारित है। जिसमें सभी दुकानें तो बंद रह रही है लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो श्रम विभाग के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। जिससे कि दुकान बंद करने वाले दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने मांग किया है कि इसको संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई किया जाए। जिससे कि सभी दुकानें बंद हो और व्यापारियों में आपसी भाईचारा बना रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक कुमार डब्लू, प्रिंस कुमार मोदनवाल, मोहम्मद नौशाद, गोरख गुप्ता, रिजवी, राजेश सोनी, सुरेश सोनी, शब्बू, रोहित आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments