Ticker

6/recent/ticker-posts

रथ यात्रा जुलूस सकुशल संपन्न कराए जाने पर एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा ने शासन एवं नगर वासियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया




सिकन्दरपुर, बलिया। 6 जुलाई। रथ यात्रा एवं महावीरी झंडा जुलूस सकुशल संपन्न कराए जाने पर समाजसेवी  ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगर में महावीरी झंडा जुलूस एवं रथ यात्रा को आपसी सामंजस्य बनाकर सकुशल संपन्न कराए जाने पर समस्त नगर वासियों एवं जिलेभर से आए हुए पुलिस प्रशासन के लोगों का समाजसेवी एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

श्री वर्मा ने समस्त नगरवासियों व जुलूस के अखाड़ेदरों को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के माहौल में बिना किसी वाद विवाद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने पर बधाई दिया तथा सिकंदरपुर में गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने के लिए समस्त नगरवासियों का शुक्रिया अदा किया कहा कि आने वाले भविष्य में हमें यह पूरा विश्वास है की फूलों की नगरी से आपसी एकजुटता का पूरे देश में संदेश जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने पुलिस प्रशासन की भी जमकर सराहना की। कहा कि प्रशासन के सहयोग से जलूस में शुरुआत से ही शांति व्यवस्था बनी रही इसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। खास करके एसडीएम सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष चौकी प्रभारी के द्वारा दिए गए योगदान की सहारा ना की।

Post a Comment

0 Comments