Ticker

6/recent/ticker-posts

महाविद्यालय के स्वयं सेवकों नें नगर के मिल्की मोहल्ला में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान




 सिकन्दरपुर, बलिया।23 जुलाई। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया से  सम्बद्ध महाविद्यालय श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की एक टीम ने रविवार की सुबह में 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 - स्वच्छता के 50 घंटे' कार्यक्रम के अंतर्गत सिकन्दरपुर क्षेत्र में मिल्की मोहल्ले में नूरानी मस्जिद से लेकर नेहरू आईआईटी तक स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं की इस टीम का नेतृत्व मुकेश कुमार चौरसिया कर रहे हैं। 

उनकी टीम में वैभव वर्मा, गौरव मोदनवाल, सरोज यादव, संजू शर्मा, साक्षी भारद्वाज  आदि शामिल हैं।अभियान के अन्तर्गत यह टीम घर घर गयी।इलाके में स्थित एक मदरसे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों से अपने घर के चारों ओर साफ सफाई रखने,स्वच्छ्ता अपनाने, अपने घर के आस पास पानी इकठ्ठा न होने देने,  कूड़े को कूड़ेदान में फेंकने,खाना बनाने एवं खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, शौच के बाद साबुन से हाथ धोने,  पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने, एवं पर्यावरण का संरक्षण करने की अपील की।  

स्वयंसेवकों ने  जनता को ठोस कचरे के प्रबंधन की विधियों से अवगत कराया और उस पर अमल करने का निवेदन किया।  सूखे कचरे एवं गीले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ेदानों के उपयोग से परिचित कराया। साथ ही साथ गंदगी से होने वाले नुकसानों को बताते हुए स्वच्छ्ता से होने वाले लाभों से अवगत कराया।अभियान से स्थानीय जनता ने भी सहर्ष भाग लिया। 14 जुलाई से ही यह टीम सिकन्दरपुर कस्बे के मिल्की मोहल्ले की अलग अलग कॉलोनियों, स्थानों एवं गलियों में स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान चला रही है।

 इस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के स्वयंसेवकों की कुछ टीमें 10 जुलाई से ही इंटर्नशिप में भाग ले रही हैं। इनका मार्गदर्शन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह कर रहे हैं।





Post a Comment

0 Comments