Ticker

6/recent/ticker-posts

इतना बड़ा नरसंहार हो जाने के बावजूद भी सरकारी कार्य प्रणाली ठीक नहीं है-मोहम्मद रिज़वी





सिकंदरपुर,बलिया। 20 जुलाई। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में स्थानीय अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। जहां पर आगामी 30 जुलाई को समाजवादी पार्टी का जोरदार धरना प्रदर्शन होना है। इस दौरान मोहम्मद रिजवी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है उसे यह सिद्ध हो गया है यह सरकार गरीब, असहाय लोगों की हत्या करना चाहती है। उन्होंने सोनभद्र हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इतना बड़ा नरसंहार हो जाने के बावजूद भी सरकारी कार्य प्रणाली ठीक नहीं है। सरकार केवल फर्जी मुकदमों में फंसाने के कार्य में लिप्त है। कहा कि आज सिकंदरपुर की स्थिति दयनीय हो चुकी है। अस्पताल में केवल बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। मरीजों से 4 गुना 5 गुना पैसा वसूल किया जा रहा है। इस दौरान जिला सचिव मदन राय, अनंत मिश्रा, रवि यादव, मनोहर मिश्र, रामजी यादव, भिष्म यादव, शिवजी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments