बैरिया, बलिया।क्षेत्र के मनुछ्परा बाबा मुनिश्वर नाथ धाम के पावन धरती से क्षेत्र के सभी श्रधालू भक्तजन हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सावन माह के प्रत्येक सोमवार को सभी ग्रामवासी पुरे साज बाज के साथ कांवर कलस लेकर दो कोस की दुरी पर रामगढ गंगापुर गंगाघाट से जल लेकर बाबा मुनिश्वर को अर्पित करते है इस एकता प्रतिक श्रधालू गाँव के आखिलेश कुमार ने बताया कि कई वर्षो से पुरा गाँव एक साथ गंगा घाट जाता है और बाबा मुनिश्वर नाथ को जल चढ़ाता है इसकी अध्यक्षता श्रीप्रकाश तिवारी और संचालन सुबास साह जी करते है । बताते चले कि बाबा मुनिश्वर नाथ के नाम पर ही इस गाँव का नाम मुनिछ्परा पड़ा यह गाँव कई दशक पुराना है । लोगो का मानना है कि बाबा के धाम मे आए भक्त कभी निराश नहीं हुए इस गाँव के इष्ट है बाबा मुनिश्वर नाथ ।
0 Comments