सिकंदरपुर बलिया 25 जुलाई। क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव में जाकर छात्र-छात्राओं ने अशिक्षा, बाल-विवाह, नशाबंदी से हानि व स्वच्छता के महत्व की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान ग्रामीणों के बीच छात्र-छात्राओं ने कहा कि एनएसएस समाज में लोगों को जागरूक करने, शिक्षा के प्रति आकर्षण फैलाने, समाज में अंधविश्वास को समाप्त करने, बाल विवाह को समाप्त करने, नशाबंदी, स्वच्छता अभियान की राष्ट्रव्यापी महत्ता, समाज में भाईचारा एवं एकता का भाव उत्पन्न करने का कार्य करती है। इस कार्यक्रम में अनिकेत कुमार अभिनंदन कुमार सनी यादव नीरज यादव, अभिनंदन, एहसान, संचित, अखिलेश, नीरज यादव, शनि यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments