Ticker

6/recent/ticker-posts

सालो से अलग-अलग रह रहे कई जोड़ो को इस महिला थाना प्रभारी ने समझा बुझाकर मिलवाया



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

सुलह समझौते के बिना पर अगर 1 साल से अलग रह रहे पति पत्नी साथ रहने को राजी दो जाये तो यह सराहनीय कार्य लोगो की जुबा तक आ जाती हैं।महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा बिछड़ो को मिलाने का हमेशा सराहनीय प्रयास रहता हैं।
बताते चलें कि राधा मद्धेशिया पत्नी मुकेश मद्धेशिया निवासी थाना पीपीगंज के मध्य लगभग 1 वर्ष से विवाद चल रहा था।यह मामला महिला थाना पर आया जिसके बाद महिला थाना प्रभारी ने दोनों पति पत्नी थाने पर बुलाया व दोनों को समझा बुझाकर उनमे सुलह समझौता कराया।जिसके उपरांत पति पत्नी हंसी खुशी से अपने घर चले गए।

वही दूसरा जोड़ा फिरोज अहमद खान पुत्र जमीन अहमद खान निवासी रसूलपुर थाना गोरखनाथ पत्नी हुस्ना आरा को भी महिला थाना प्रभारी द्वारा समझाने बुझाने के बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए।

तीसरा मामला सुनील चौहान पुत्र ननकू जंगल अहमद शाह थाना पिपराइच पत्नी रूबी के मध्य चल रहे विवादों का निस्तारण कराते हुई दोनों पक्षों के मिलवा कर सराहनीय कार्य महिला थाना प्रभारी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments