पुलिस परिवार द्वारा फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर की विदाई सहतवार (बलिया) _स्थानीय थाना में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानांतरित हुवे प्रभारी निरीक्षक तथा उप निरीक्षक की विदाई की गई। धूमधाम के साथ पुलिस विभाग और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक द्वारा प्रभारी निरीक्षक शिव मिलन एवं उप निरीक्षक जगदीश विश्वकर्मा को विदाई दी गई वहीं नए प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी का स्वागत किया गया । बताते चलें कि शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहतवार शिव मिलन को रेवती का प्रभार दिया वहीं उपनिरीक्षक जगदीश विश्वकर्मा को सतनी सराय चौकी बलिया का प्रभार सौंपा गया है। शुक्रवार को थाना परिसर में थाना परिवार द्वारा दोनों की विदाई की गई। वहीं बैरिया से आकर प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी शुक्रवार को सहतवार थाना में अपना कार्यभार संभाला। इस विदाई समारोह के अवसर पर प्रभारी निरिक्षक शिव मिलन ने समस्त क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि हमारे कार्यकाल में सभी लोगों ने अच्छा सहयोग किया जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगा। इस अवसर पर चौकीइंचार्ज प्रमोद कुमार सिह,एस.आई.ओमप्रकाश पान्डेय,मन्तोष सिह सहित तमाम स्टाफ व नगर के विशिष्ट लोग मौजूद रहे थे।। रिपोर्ट- महेश कुमार
0 Comments