सिकन्दरपुर, बलिया। 28 जुलाई। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिच्छी बोझ के प्रांगण में एक ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि समाज सेवी व विधायक प्रतिनिधि अंजनी यादव , तथा विशिष्ट अतिथि अखिलेश कुमार ग्राम प्रधान पंदह थे। कार्यक्रम में अंजनी यादव व अखिलेश कुमार नें संयुक्त रूप से विद्यालय के बच्चों में ड्रेस वितरण किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं ड्रेस पाकर बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा बच्चे खूब चहक रहे थे। इस अवसर पर अपनें सम्बोधन में अंजनी कुमार यादव नें कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारता है उन्हों ने अध्यापकों से कहा कि समय से विद्यालय पहुंच कर बच्चों के भविष्य को सवारें शिक्षा के प्रति सरकार हर सम्भव मदद कर रही है। क्यों कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं इस लिए अच्छी शिक्षा के माध्यम से इन्हें सवारने का काम अध्यापको का है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक तस्लीम आरिफ प्रभारी प्रधानाध्यापक, राधेश्याम यादव अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रियंका गुप्ता, शीतांशु वर्मा ,शाहिद खान ,राजकिशोर, बबलू, राजेश, विमल शर्मा, छोटेलाल एवं ग्राम प्रधान भाटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम शिला यादव प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बिच्छी बोझ ने तथा संचालन अशरफ अली ने किया।
0 Comments