Ticker

6/recent/ticker-posts

अगले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी-हरीश चंद गौतम



सिकंदरपुर बलिया 27 जुलाई। स्थानीय डाक बंगला के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जोन कोऑर्डिनेटर आजमगढ़ हरीश चंद गौतम रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं के सम्मान का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर जाकर बहुजन समाज पार्टी के नीतियों के बारे में चर्चा कर अधिक से अधिक लोगों को समाज से जोड़ने की अपील किया। कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कई बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों के लोगों से चर्चा कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है। 

उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। आवश्यकता है तो अभी से कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश राम, ओम प्रकाश भारती, ध्रुप चंद, ओम नारायण, गुड्डू मलिक, शनि कुमार आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संजीव वर्मा व संचालन अजय कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments