Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली विभाग से बार बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है - नुरुल हसन



सिकन्दरपुर, बलिया। 26 जुलाई। एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया गांव में 18 घंटे तक तथा शहर में 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं उसका धरातल से कहीं लेना देना नहीं है क्योंकि उसका जीता जागता उदाहरण है तहसील क्षेत्र का नवानगर गांव ,यहां पर पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है। परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं, यह बातें कही है  सपा नेता नुरुल हसन ने उन्होंने कहा है कि नवानगर गांव का ट्रांसफार्मर पिछले 20 दिनों से जला पड़ा है विभाग के अधिकारियों को कई बार इसके बारे में सूचना भी दी गई मगर अभी तक नवानगर गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों के तरफ से ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया गया। बार बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ,आखिर शिकायत करें तो किस्से करें ।
वहीं इन्हों ने कहा है कि हमारे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि का भी इस गांव के प्रति सौतेला रवैया है। जन प्रतिनिधि तो एक बार भी इस गांव में आए तक नहीं ।
बिजली नहीं मिलने से घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण बेकार पड़े हैं मोबाइल तक चार्ज करने के लिए लोगों को दूसरे गांवो में जाना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments