सिकन्दरपुर, बलिया। 25 जुलाई। खंड शिक्षा अधिकारी, नवानगर के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के ग्राम सभा सिवान कला स्थित न्याय पंचायत संसाधन केंद्र(NPRC) से खंड शिक्षा अधिकारी, नवानगर एसo एनo त्रिपाठी के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग से सतर्कता व नियंत्रण तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम प्राथमिक विद्यालय सिवान कला के प्रांगण में वृक्ष लगाया गया ततपश्चात बच्चों द्वारा रैली निकाली गई।
सर्व प्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली की शुरुवात स्कूल के प्रांगण से की गई तथा बच्चों ने हाथों में सन्देश लिखी हुई तख्ती लेकर पूरे गाँव का भ्रमण किया , दौरान रैली के बच्चों ने नारा लगाया,आधी रोटी खाएंगे रोज स्कूल जाएंगे,पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की, घर घर विद्या दीप जलाओ लड़का लड़की सब पढ़ाओ, भ्रमण करते हुए पूनः विद्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को प्रेरित किया की सभी लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराएं एवं नामांकित बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें । संचारी रोग से संबंधित सतर्कता एवं नियंत्रण पर भी चर्चा की और सभी अध्यापक गण अभिभावक एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों से एक एक पेड़ लगाने के लिए कहा जिसे की पूरा गांव शुद्ध वातावरण में हरा भरा हो। ग्राम सभा सिवान कला के प्रधान प्रतिनिधि डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ने सरकार के कायाकल्प योजना के तहत 5 विद्यालयों के फर्श को टाइल्स लगाकर पूरा करने का वादा किया। इस दौरान नौशाद अहमद तथा (प्रoप्रoअo) ,राजकुमार राम (NPRC समन्वयक) ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया। रैली में ग्राम सभा सेक्रेट्री तथा सिवान कलाँ एनपीआरसी के सभी प्रoअo/सoअo ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दिग्विजय नाथ राय, हिदायत हुसैन, रामबाबू, उमेश, सूर्य देव, फैसला अजीज, हसमत अली, सुभाष राम, राजेंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लतीफ अहमद तथा अजय वर्मा (सेवानिवृत्त अध्यापक) ने तथा संचालन सतेन्द्र नाथ राय ने किया।
0 Comments