Ticker

6/recent/ticker-posts

पति के साथ बाइक द्वारा मायके जा रही महिला पर पेड़ से टूट कर डाल गिरने से गंभीर रूप से घायल



सिकंदरपुर, बलिया। 20 जुलाई। मनियर मार्ग पर भुवनेश्वरी प्रसाद स्कूल के सामने बाइक पर अपने पति के साथ अपने मायके जा रही विवाहिता के ऊपर अचानक पेड़ की डाल टूट कर गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी किरण देवी (27) अपनी पत्नी राजनेसर राजभर के साथ शुक्रवार की दोपहर बाइक द्वारा अपने मायके अपने भाई से मिलने के लिए जा रही थी। वह जैसे ही भुनेश्वरी प्रसाद स्कूल के सामने पहुंचे कि अचानक एक पेड़ की डाल टूट कर उनके ऊपर गिर गयाः जिससे किरन देवी वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। राजनेसर राजभर ने मौके पर जुटे लोगों की सहायता से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां किरन का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments