Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत वारिस अली शाह के सालाना उर्स के मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे अकीदतमंद, मुल्क के सलामती की दुवा मांगी


@ इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया। 1 जुलाई। हजरत हाजी हाफिज वारिस अली शाह मझौलिया शरीफ के सालाना उर्सेपाक के मौके पर भारी संख्या में पहुंचे अकीदत मन्द , की चादर पोशी।






तहसील क्षेत्र के नवानगर अंतर्गत मझौलिया शरीर में हजरत हाजी हाफिज वारिस अली शाह के सालाना उर्स ए पाक के मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने पहुंचकर फातिहा पढ़ा तथा मुल्क की तरक्की व सलामती के लिए दुआ मांगी । 
 रविवार की सुबह से ही  मिठाइयों,चाट फुल्की, रंग बिरंगे गुब्बारों तथा झूला चर्खियों से मजार शरीफ के इर्द गिर्द का पूरा मैदान दुकानदारों द्वारा सजाया जा रहा था तथा इस पल को देखकर बच्चे खूब चहक रहे थे।
शाम होते ही दूरदराज क्षेत्र के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया । हर धर्म के लोग मुराद लेने आते हैं इनके मज़ार पर।इस अवसर पर उनके मजार से सटे खानकाह पर शाम से ही नात ख्वानी व मिलाद नातख़्वाहों द्वारा पढ़ा गया ततपश्चात चादर गागर व कव्वाली के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों नें उनके मजार पर पहुंच कर गुशुल कराया चादर पोशी की तथा कुल शरीफ में फातिहा पढ़ा तथा खैरोबरकत की दुवा मांगी।

Post a Comment

0 Comments