Ticker

6/recent/ticker-posts

विषैले जंतु के काटने से बालिका की मौत, पूरा परिवार सदमें में




सिकन्दरपुर, बलिया। 11 जुलाई।विषैले जन्तु के काटनें से 8 वर्षीय बालिका की ईलाज के दौरान हुई मौत

ग्राम सभा शेखोपुर में बुधवार की रात्री को अजमेरी (8) पुत्री जहीर आलम हजाम अपनें छोटे भाई बढेला (6) के साथ सोई हुई थी कि अचानक 12 बजे रात्रि को चीख पुकार करने लगी आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्यों की नींद टूट गई तथा उन्हों ने पास जाकर टार्च की रोशनी में देखा तो उसके बिस्तर पे दो सांप बैठे हैं।
परिजनों ने दोनों बच्चों को वहां से हटाकर देखा तो अजमेरी को सांप डंस चुका था । अजमेरी के पिता जहीर आलम नें दोनों सांपो को मार कर पहचान के लिए  एक घड़े में रखकर साथ में अजमेरी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर नें अजमेरी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जहां पर  इलाज के दौरान गुरुवार की 4 बजे भोर में अंतिम सांस ली उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया । 

Post a Comment

0 Comments