सिकंदरपुर बलिया 16 जुलाई। बाइक के धक्के से साइकिल सवार क्षात्रा घायल हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। नगरा मार्ग पर स्थित बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय की गेट के सामने से विद्यालय के कार्यालय की तरफ जा रही छात्रा को नगरा की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे वह वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना क्षेत्र के ननहुल गांव निवासी विशाखा तिवारी (20) पुत्री सुरेंद्र तिवारी दादर डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। मंगलवार की सुबह कॉलेज से होकर किसी कार्यवश कार्यालय के लिए जा रही थी की सड़क पार करते समय नगरा की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर जुटे कॉलेज के छात्रों व अध्यापकों की सहायता से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments