सिकन्दरपुर, बलिया। 16 जुलाई। क्षेत्रीय विधायक नें अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ आधा दर्जन से अधिक गांवो का भ्रमण किया।
क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने सोमवार को पूरे दिन सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया तथा ग्रामीणों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे नवानगर, डूहा बिहरा, कठौङा, जमुई गांव गांवो का में विशेष तौर पर जाएजा लिया। इस दौरान बड़ा तालाब पकड़ी पूर में बड़ा ताल का निरीक्षण करते हुए पानी के निकासी कराने के लिए अधिकारी को अवगत कराया तथा गांवों में भर चके पानी के निकासी के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान मजयं राय,अनिल पाङे,ओपी यादव, शुभम सोनी,अंजनी यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments