Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत आपूर्ति न होने के विरोध में बबलू पांडे ने के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया धरना प्रदर्शन





रेवती।बलिया।13 जुलाई। थाना क्षेत्र के रेवती विद्युत उपकेंद्र द्वारा क्षेत्र में लगतार 72 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित किए जाने पर आक्रोशित नगर वासियों व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों नें रेवती सहतवार मार्ग को किया जाम। घण्टो विधुत आपूर्ति न होने के विरोध में बबलू पांडे ने के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया धरना प्रदर्शन आगमन रहा बाधित।

 युवा समाजसेवी व भाजपा नेता बब्लू पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों नगर वासियों एवं आसपास के ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह 10:00 बजे रेवती सहतवार मुख्य मार्ग एन एच 31को जाम लगा कर धरने पर बैठ गए ।
इस धरना प्रदर्शन के कारण रेवती सहतवार मार्ग 2 घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान रोड के दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया। दोनों तरफ सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गईं । दोनों तरफ से  गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। दूसरी तरफ आने जाने वाले राहगीर काफी परेशान दिख रहे थे। क्योंकि उन्हें दूसरी तरफ जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था।
 तकरीबन 2 घंटे के बाद रेवती थाना अध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर आश्वासन देते हुए उन्हों ने जाम को हटवाया। 
आश्वासन मिलने के बाद दोपहर 12:30 बजे जाम को ग्रामीणों द्वारा हटाया गया ।
बताते चलें कि बीते 10 जुलाई से अनवरत वर्षा होने के कारण और जगह-जगह पेड़ों के गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई थी। लगभग हर जगह विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई । लेकिन रेवती और बैरिया इन दोनों जगहों पर विद्युत आपूर्ति नहीं शुरू की गई । जिसके विरोध में शनिवार की सुबह समाजसेवी बब्लु पांडे के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया तथा उनके साथ धरना प्रदर्शन में व्यापारी वर्ग के लोगों ने भी हिस्सा लिया।

रिपोर्ट-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments