Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार हो रही बारिश के कारण बरसों पुराना पेड़ धराशाई होकर गिरा



सिकन्दरपुर, बलिया। 11 जुलाई। लगातार हो रही बारिश के कारण वर्षों पुराना पेड़ धराशाई  होकर जमीन पर गिरा चपेट में आने से बाल-बाल बचे लोग।


पांच दिनों से अनवरत पड़ रही बारिश और चल रही तेज हवा के झोंकों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। लोगों के जरूरत के सामान भी मिलने अब मुश्किल हो रहे हैं। कारण की निरंतर हो रही तेज बारिश से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। 
वहीं नगर के मोहल्ला बढ्ढा में बुधवार की शाम तेज बारिश और हवा के झोंकों से बरसों पुराना वट वृक्ष गिर गया। जिसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे लोग। गनीमत है कि बारिश के कारण लोग घरों के अंदर थे। अन्यथा की स्थिति में मुख्य मार्ग होने के कारण वहां आवागमन हमेशा होता रहता है। उसमें भी यदि वटवृक्ष दूसरी तरफ गिरा होता तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। करण की दूसरी तरफ ऊंची ऊंची मकाने हैं और बारिश होने की वजह से सब अपने घरों में थे। वृक्ष गिरने के कारण चपेट में आकर विद्युत पोल भी धराशाई हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments