यह राजनीति की नर्सरी है यही से राजनीति का ककहरा शुरू होता है-रामगोविंद चौधरी
सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर में रविवार को छात्रसंघ का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी व विशिष्ट अतिथि मो.जियाउद्दीन रिजवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह राजनीति की नर्सरी है। यही से राजनीति का ककहरा शुरू होता है। छात्रनेता सीएम, पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक बनते है। आज के परिवेश में हमारी युवा पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ सहभागिता करनी चाहिए। साथ ही छात्र हितों की बात सोचनी चाहिए। आज इस कार्यक्रम में छात्रों की उपस्थिति तो कुछ दिखी, लेकिन छात्राओं की उपस्थिति नगण्य के बराबर है, जो छात्रसंघ नर्सरी के भविष्य के लिये ठीक नही है। विशिष्ट अतिथि
छात्रसंघ की नर्सरी को संवारने का जिम्मा आज की युवा पीढ़ी के ऊपर है-जियाउद्दीन रिजवी मो. जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि छात्रसंघ की नर्सरी को संवारने का जिम्मा आज की युवा पीढ़ी के ऊपर है। युवा पीढ़ी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि इस नर्सरी को किस तरीके से सींचा जाये। जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, पूर्व विधायक शारदानंद अंचल, रामजी यादव, भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, शिवजी त्यागी, रोहित कुमार वर्मा, इमरान अहमद, अखिलेश कुमार यादव, मिथिलेश यादव, अर्जुन वर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रचार्य उदय पासवान व संचालन रवि यादव ने किया।
0 Comments