सिकन्दरपुर, बलिया। 1 जुलाई। श्री अमरनाथ आदर्श इण्टर कॉलेज खेजुरी बलिया के संस्थापक व प्रबंधक स्व० पं० शिवानंद चौबे की जयंती धूम धाम से मनाई गई। क्षेत्र के श्री अमरनाथ आदर्श इंटर कॉलेज खेजुरी बलिया के संस्थापक स्वर्गीय पंडित शिवानंद चौबे की 82 वीं जयंती सोमवार की सुबह 10:00 बजे बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर उनके पोते व वर्तमान प्रबंधक भारतेंदु चौबे ने उनकी मूर्ति पर पुष्पमाला डालकर आशीर्वाद लिया। तथा उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर अपनें संबोधन में श्री चौबे ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में मेरे दादा जी के द्वारा स्थापित किया गया यह विद्यालय पूरे जिले में शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए आयाम पेश कर रहा है। मैं भी उनके नक्शे कदम पर चल कर विद्यालय को और बेहतर तरीके से चलाने का काम करूंगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद, राम सुजान ठाकुर, शिवकुमार तिवारी, नागेंद्र तिवारी, सरिता गुप्ता, किरन मिश्रा, नीतू त्रिपाठी,शैलेश वर्मा, रणजीत यादव, संजय गुप्ता,बिंदु तिवारी, भारतीय जयसवाल,संतोष कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे
0 Comments