Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना समाधान दिवस आए 8 मामलों में से दो का हुआ निस्तारण





रेवती। बलिया। 20 जुलाई।
  स्थानीय थाना प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस मनाया गया। थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में समाधान दिवस मनाया गया लगभग 8 मामले सामने आए जिसमें से दो मामले का समाधान मौके पर हो गया और छः  मामले पर कार्यवाही चल रही है। इस संबंध में थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जो भी न्यायिक बात होगी वही होगा पीड़ित पक्ष का सहयोग होगा। इस मौके पर बांसडीह कांगो तारकेश्वर सिंह लेखपाल, रामप्रताप पासवान, तारकेश्वर सिंह, सौरभ सिंह, राधेश्याम वर्मा, सत्येंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, नंदलाल इत्यादि लोग आए थे।

रिपोर्ट-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments