Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक के धक्के से 60 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध घायल




सिकन्दरपुर, बलिया। 4 जुलाई। दवा खरीद कर घर आ रहे साइकिल सवार वृद्ध को पीछे से बाइक सवार ने मारा धक्का जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 थाना क्षेत्र के चरवां बरवां गांव निवासी विरेंद्र गुप्ता 60 बुधवार की शाम को 7:00 बजे लखना पार चट्टी से दवा खरीद कर साइकिल द्वारा अपने घर चरवां बरवां आ रहे थे। वे जैसे ही भांटी चट्टी पर पहुंचे कि अचानक नगरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उनके साइकिल को पीछे से धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाइक (UP60F5422)वहीं छोड़कर भाग। मौके पर जुटी स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी सिकन्दरपुर भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments