सिकन्दरपुर, बलिया। 22 जुलाई।नगर में ट्रांसफार्मर जलने से 4 दिन से बिजली संकट गहराने लगा है। इससे लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जर्जर विद्युत तारों की वजह से बिजली की आवाजाही तो पहले ही परेशानी का सबब बनी थी । परन्तु पिछले चार दिन से ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे मिल्की मोहल्ले में बिजली गुल हो गई है। विदित हो कि नगर का एक मात्र मोबाईल ट्रांसफार्मर भी हॉस्पिटल के पास पानी में खड़ा पड़ा है जिसको निकालने की कोशिश भी नहीं कि गई। मिल्की मोहल्ले का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की रात को फुंक गया था, तभी से बिजली गुल है। इसकी शिकायत लोगों ने तत्काल बिजली विभाग में की, लेकिन अभी तक अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे बिजली के साथ ही अब पानी संकट से भी जूझना पड़ रहा है। पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्यासी शायरा बानो ने कहा है कि मध्यमवर्ग की महिलाओं का घर के अंदर इस भीषण गर्मी की वजह से रहना दूभर हो गया है घर में बिना लाइट के पंखा नहीं चल पा रहा है बच्चों को पूरी रात गर्मी में जाग कर रहना पड़ रहा है जिससे सुबह उन्हें ट्यूशन तथा स्कूल भेजने में भी डर रहीं है महिलाएं उनका कहना है कि हमारा बच्चा कहीं रास्ते मे सो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे। नसीम राणा , जितेश कुमार वर्मा, फरहान अहमद जे डी, सुबहान रिज़वी, दिलीप जैसवाल,बबलू खत्री,ओमकार चंद सोनी , घनश्याम मोदनवाल आदि दर्जन भर लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आए दिन लोगों को बिजली संकट से रूबरू होना पड़ता है। इसके बाद भी बिजली विभाग के अफसर व कर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत तत्काल मोहल्ले वालों ने बिजली विभाग को दी, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक ट्रांसफार्मर बदलवाने की जहमत नहीं उठाई। मोहल्ले में आए दिन टूटते जर्जर तार नगर में जर्जर बिजली के तार आए दिन टूटते हैं। इससे यहां पर बिजली की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पाती है। लोगों का कहना है कि पहले कटौती और उसके बाद तारों के टूटने की वजह से बिजली यहां बमुश्किल 3 से 4 घण्टे ही मिल पाती है। इससे पहले भी एक हफ्ते से बिजली खराब थी सिर्फ बृहस्पतिवार को एक रात ही बिजली मिली है। लोगों ने आरोप लगाया है कि जे ई तथा एस डी ओ का मोबाइल भी हमेशा स्विच ऑफ रहता है शिकायत भी करें तो किस्से करें।
0 Comments