रेवती ,बलिया। 20 जुलाई। स्थानीय थानांतर्गत रेवती दह के पार कोयला वीर बाबा के स्थान समीप धान के खेत की रोपाई कर रहे 35 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी प्रभु नाथ साहनी उम्र 35 वर्ष पुत्र श्री राम साहनी शनिवार को अपरान्ह 2:30 बजे अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे कि इसी बीच आकाश में तेज गर्जना हुई और आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे प्रभुनाथ साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रभुनाथ मजदूरी करके अपना घर गृहस्ती चलाता था। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी मैं हमराही के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
0 Comments