Ticker

6/recent/ticker-posts

30 जुलाई को होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर का घेराव - मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी





सिकन्दरपुर, बलिया। 18 जुलाई। आगामी 30 जुलाई को स्थानीय CHC घेराव के मद्देनजर  विधानसभा सिकन्दरपुर के सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक उससा गांव में संम्पन्न हुई।

गुरुवार की दोपहर को  बुलाई गई इस बैठक को  संबोधित करते हुए  पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में जंगल राज चल रहा है । प्रत्येक दिन हत्याएं हो रही हैं। और आज ना तो जनता सुरक्षित है ना पुलिस पर जनता भरोसा ही करती है। करे तो  किसपे भरोसा करे सरकार कह रही है गुण्डे ख़त्म हो गए लेकिन हत्या रेप लूट सब रोजाना हो रही हैं।

अपराध को नियंत्रित करने में असफल भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को तोड़ने का काम किया है। जनता आज असुरक्षित महसूस कर रही है पूरे प्रदेश के लोग अपराधियों की दहशत में जी रहे है।
कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में फैले दुर्व्यवस्था को लेकर आगामी 30 जुलाई को हॉस्पिटल का घेराव करने का निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया है।

उदय बहादुर सिंह,शिवजी त्यागी,चन्द्रमा यादव, सरतेज यादव,जितेश कुमार वर्मा,रोहित कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता रामजी यादव ने तथा संचालन अनंत मिश्रा ने किया।

Post a Comment

0 Comments