श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया के स्नातक प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार सिंह की सूचना के अनुसार इस सत्र में बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जारी मेरिट लिस्ट से दिनांक 25, जुलाई 2019 दिन वृहस्पतिवार तक ही प्रवेश लिया जाएगा इसके पूर्व ही मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।इसके बाद 26 तारीख, दिन शुक्रवार को दूसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी, जिससे कम अंक प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों का बी ए में प्रवेश हो सकेगा। उन्होने बताया कि बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश का कार्य 16 जुलाई से ही चल रहा है और शनिवार तक 186 छात्रों-छात्राओं ने ने प्रवेश ले लिया है। इस समय अनारक्षित वर्ग का न्यूनतम कट ऑफ अंक 63, अन्य पिछड़ा वर्ग का 56, अनुसूचित जाति वर्ग का 47.2 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का 57 चल रहा है। मेरिट लिस्ट इंटरमीडिएट के अंकों के प्रतिशत पर बनाया गया है। नियमानुसार NCC के C सर्टिफिकेट पर 3, B सर्टिफिकेट पर 2 एवं A सर्टिफिकेट पर 1 प्रतिशत का अधिभार दिया गया है, वहीं एक वर्ष पूर्व इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी के अंकों के प्रतिशत में से एक अंक तथा दो वर्ष पूर्व इण्टर पास करने पर दो अंक की कटौती की गयी है। महाविद्यालय में बी. ए. में भूगोल, हिन्दी, प्राचीन इतिहास, समाजशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी,अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान आदि नौ विषयों की पढ़ाई होती है। इस वर्ष स्नातक प्रवेश की एक काबिलेतारीफ विशेषता यह है कि प्रवेश के पूर्व विषय आवंटन के समय प्राध्यापकों की एक समिति द्वारा छात्रों की कॉउंसलिंग की जा रही है, जिसमें उनकी रुचि एवं भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए उन्हें विषय आवंटित किए जा रहे हैं। महाविद्यालय की इस नई पहल से अभ्यर्थी भी बहुत खुश दिखे।
0 Comments