Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सपाइयों ने दिया धरना



मो० इमरान खान
सिकंदरपुर बलिया 31 जुलाई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिकंदरपुर विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर खेजूरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागुड़ी नवानगर सहित समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों एवं दवा के अभाव तथा व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सीएचसी के समीप विशाल धरना प्रदर्शन किया।

 इस धरना प्रदर्शन के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी रहे। इस दौरान नेताओं ने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप यह लगाया कि पूर्व की सरकार में यहां की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। वहीं स्थानीय सीएचसी पर हृदय रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ महिला रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ सहित 8 से अधिक डॉक्टरों की तैनाती की गई थी एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण होता था जबकि कुत्ता काटने तथा सर्प काटने पर इंजेक्शन की व्यवस्था रहती थी। 
सपा सरकार के द्वारा विधायक निधि से बिजली एवं अलग ट्रांसफार्मर बड़ा जनरेटर उपलब्ध कराया गया था।  प्रांगण में इंटरलॉकिंग सोलर लाइट एवं आरो प्लांट की स्थापना के साथ ही रोगी आश्रय स्थल का निर्माण भी कराया गया था। जबकि पूर्व की सरकार के द्वारा ही महिलाओं की सुविधा के लिए मेटरनिटी विंग भी स्वीकृत करा दिया गया था लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भ्रष्टाचार ने अपना फैसला लिया है। पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर यहां दलाली का धंधा करते हैं। जिससे जनता का शोषण हो रहा है। वर्तमान में 3 चिकित्सक सिकंदरपुर में एवं दो बघुड़ी में कार्यरत हैं। बड़ी संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर एवं दवाओं का अभाव है। जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी यह धरना प्रदर्शन कर रही है।

 समाजवादी पार्टी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया व उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। 
जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर एवं खेजुरी में पहले की तरह विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ आठ डॉक्टरों की तैनाती की जाए। एंबुलेंस स्थाई रूप से अस्पताल में रखा जाए। दलालों को अस्पताल में आने से रोक दिया जाए। मरीजों को कमीशन की दवा न लिखी जाए। यहां तैनात वार्ड बॉय की संख्या को बढ़ाया जाए। एक्सरे के लिए बड़ी प्लेट उपलब्ध कराया जाए एवं एक्सरे मशीन का संचालन सुनिश्चित किया जाए। जनरेटर की व्यवस्था कराई जाए। महिला स्वीपर की तैनाती हो। मेटरनिटी विंग का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाए। इमरजेंसी व्यवस्था को सुदृढ़ कराया जाए। एंटी रेबीज वैक्सीन की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए। संविदा कर्मियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेची जा रही दवाओं पर प्रतिबंध लगाया जाए। हर वार्ड में चादर बेड की साफ-सफाई कराया जाए। अस्पताल में सफाई एवं प्रकाश उचित व्यवस्था किया जाए। एंबुलेंस के चालक को हॉस्पिटल परिसर में आवास उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान धरना सभा को मुख्य रूप से नारद राय, गोरख पासवान, जयप्रकाश अंचल, रमाशंकर विद्यार्थी, रामजी यादव, मुन्नी लाल, अनंत मिश्रा, राम बचन यादव, गुरुज लाल राजभर, अरविंद सहाय, भीम प्रसाद, भीष्म यादव, मनोहर मिश्रा, रवि यादव, जितेश कुमार वर्मा, रोहित कुमार वर्मा आदि ने संबोधित किया।


जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव-

उन्हों ने मोहम्मद रिजवी को बधाई देते हुए कहा कि इलाके के लोगों की समस्या के लिए आप ने धरना दिया इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम लोगों द्वारा दिया गया अनुमति पत्र उप जिलाधिकारी द्वारा डीएम बलिया को नहीं भेजा गया। उन्होंने कहा कि हम लोग तोड़फोड़ नहीं करने वाले हमारा मुख्यमंत्री इंजीनियर है बनाना जानता है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार में शासन भी सरकार की भाषा बोल रही है क्या कि योगी जी आप सरकार में फिल्म चल रहा है बलात्कार पीड़ित के परिवार को तथा उनके के गवाहों को फिल्म स्टाइल में मारा जा रहा है। कहा कि सपा संघर्षों के लिए हि जानी जाती है उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने परमिशन नहीं दिया वरना एसडीएम साहब हम लोग अस्पताल परिसर में घुसकर ज्ञापन देने का काम करते। उन्होंने कहा कि हम किसी से डर कर बाहर धरना नहीं दे रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद रिजवी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि हम लोग हरगिज धरना नहीं देते परंतु यह एक दिन एक गरीब महिला को 2500 रुपए का दवा डॉक्टर द्वारा लिख दिया गया तथा उसका पति मेरे पास आकर उन्होंने गिड़गिड़ाने लगा मैंने उससे पूछा मामला क्या है तो उसने कहा कि गए थे हॉस्पिटल पर इलाज कराने के लिए यहां पर डॉक्टर ने 25 सौ रुपए का दवा लिख दिया है मैंने पत्नी के छागल बेचा तो भी सिर्फ ₹900 ही मिला है मेरा आपसे अनुरोध है या तो बाकी पैसे दे दीजिए नहीं तो दवा ही दिलवा दीजिए।
उसी दिन हमने साथियों से चर्चा किया कि क्यों ना हम लोग अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे तथा गरीब मरीजों का आवाज उठाया जाए।

उन्होंने कहा कि जब हम एमएलए बने तो हमने इस अस्पताल में दूर-दूर से अच्छे से अच्छे डॉक्टरों को बुलवाया तथा हमेशा हॉस्पिटल पर निगरानी भी रखा करते थे की दवाएं हैं कि नहीं है डॉक्टर समय से बैठे हैं कि नहीं बैठ रहे हैं हॉस्पिटल में बेडो की साफ सफाई हो रही है कि नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तथा हम यहां के एमएलए थे उस समय हमारे पार्टी के एक समर्थक का बेटा जो कि हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट था पता चला कि वह जहरीले जंतु के इंजेक्शन के नाम पर ₹50 लोगों से ले रहा है तो हमनें तुरन्त उसका ट्रांसफर करा दिया बिना किसी बात की परवाह करते हुवे।

स्टेज पर बैठे नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा में परदेस में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाए जाने की जमकर सराहना की।
उन्होंने कहा कि समाजवादी की जातिवादी की राजनीति नहीं करते हम जितना अपने बेटे से प्यार करते हैं उतना ही अपने पार्टी के एक डोम के बेटे से भी प्यार करते हैं कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष ने आईना दिखाया है योगी सरकार को। उन्होंने कहा कि एक मरीज को अगर बुखार है तथा उसका ₹15 में इलाज हो सकता है मगर मैं पूछना चाहता हूं डॉक्टर से तुम 22 सौ 23सौ की दवा क्यों लिख रहे हो।
उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि अगर ऐसी गलती किया तो हमारे पार्टी का कार्य करता तुम को ठीक करने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले हमारी खुद की बच्ची का दस्त होने लगा जिसका हॉस्पिटल दिखाया गया तो वहां दस्त की जगह उल्टी की दवा लिख दिया डॉक्टर ने।
पूरे अस्पताल की व्यवस्था बिल्कुल खराब है हम किसी डॉक्टर के विरोध नहीं करते हैं क्या किया जनरेटर चलता नहीं सारा पैसा खा लिया जाता है रात में डॉक्टर  बाहर नहीं निकलते इमरजेंसी के टाइम तुम्हारी व्यवस्था ठीक नहीं रही तो जनता ठीक करेगी।



पूर्व मंत्री नारद राय

नारद राय ने कहा कि गांधी जी ने देशवासियों को एक सपना दिखाया था कि अगर हिंदुस्तान आजाद हो गया तो आप का इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा। परंतु देश में कितनी ही सरकारें आईं । मगर गांधीजी के उस सपने को पूरा करने का काम किसने किया हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने उन्होंने कहा कि जो पर्ची हॉस्पिटल में 10 पैसे की हुआ करती थी उसको ₹14 कर दिया गया तथा उसमें एक और नियम जोड़ दिया गया कि हर साल उस पर्ची का रेट डबल कर दिया जाएगा परंतु जब हमारे नेता जी मुख्यमंत्री बने उन्होंने उस पर्ची की कीमत ₹1 करवाया। कहा की संविधान अधिकार है कि अगर कोई सरकारी पार्टी बात नहीं मानती है तो शांतिपूर्वक धरना कर सकते हैं यह अधिकार तो अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं छीना गया मगर मोदी सरकार अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजनीति विकट स्थिति से गुजर रही है और इसको हम लोग ही समाप्त करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया।
 कि भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं।स्वास्थ्य केंद्रों में मात्र कमीशन की दवाएं डॉक्टरों द्वारा लिख कर मरीजों का आर्थिक शोषण कराया जा रहा है।जबकि सपा की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर थीं।सभी केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध रहती थीं।
उन्हों ने कहा कि यहां के अधिक्षक का मरीजों के प्रति व्यवहार सही नहीं है। मरीजों को डांट डपट कर बात करता है तथा सारी दवाएं बाहर की लिखता है।
उन्हों ने पूर्व मंत्री रिज़वी तथा अन्य नेताओं का ध्यान आकर्षित कराते हुवे कहा कि आप ये क्यों भूल गए की जब हमारी सरकार थी तो हमारे नेता माननीय मोलायम सिंह ने 10 रुपए की पर्ची 1 रुपए की कर दिए तथा उस एक रुपए की पर्ची से अगर 1 लाख 2 लाख या 5 लाख की दवा से भी अगर मरीज ठीक होता है तो उसकी सारी दवा मुफ्त दी जाती थी।


इस अवसर पर जय प्रकाश अंचल पूर्व विधायक, रामाशंकर विद्यार्थी समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव, अध्याशंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष,गोरख पासवान पूर्व विधायक ,छोटेलाल राजभर पूर्व विधायक,यशपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष,अरविंद सहाय,
मतलूब अख्तर,डॉक्टर मदन राय, राम जी यादव,राम बचन यादव,भीष्म यादव,अनन्त मिश्रा, उदय बहादुर सिंह,शिव जी त्यागी,राजेन्द्र यादव,विवेक सिंह,रवि यादव,खुर्शीद आलम,दीपक सोनी,फैजी अंसारी,जितेश वर्मा,रोहित कुमार वर्मा,जसपाल सिंह ,विश्राम यादव,अतुलेश यादव, मिथिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments