Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बजरंग PG कालेज में योगा कार्यक्रम संपन्न



सिकन्दरपुर, बलिया। 22 जून।
श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  योग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 7 बजे से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाएँ एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों के साथ ही महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओं तथा प्राध्यापकों/कर्मचारियों ने भी भाग लिया। राष्ट्रीय कैडेट कोर की कैडेट सुप्रिया जायसवाल ने सभी को विभिन्न योगासन कराए। इस कार्यक्रम में योग से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बातें भी बतायी गयीं। योगासन के कार्यक्रम के उपरांत 'मानव जीवन में योग का महत्व' विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता  भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का निर्देशन  वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments