सिकन्दरपुर, बलिया। 22 जून। बालू लेकर जा रहा असन्तुलित होकर पलटा खलासी घायल। थाना क्षेत्र के बेल्थरा मार्ग पर नवानगर चट्टी के समीप शुक्रवार की भोर में 4:00 बजे सिकंदरपुर की तरफ से आ रहा बालू लदा हुआ ट्रके UP 54 AT 0870 बेल्थरा की तरफ जा रहा था जैसे ही मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा कि अचानक संतुलन बिगड़ जाने से सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया तथा वहीं सड़क पर पलट गया।
पलटने के बाद हुई तेज आवाज को सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंच गए तथा ड्राइवर व खलासी को बाहर निकाला तथा इसकी सूचना डायल 100 को दी मौके पर पहुंची डायल 100 सिटी टीम ने घायलो को स्थानीय पीएचसी भिजवाया तथा इसकी सूचना थाने दी।घटना के बाद 2 घंटे तक दोनों तरफ सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर बुलवाकर ट्रक को सड़क किनारे लगवाया तथा जाम को खत्म करवाया। लोगों का कहना है कि अगर यही घटना दिन में हुई होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
0 Comments