Ticker

6/recent/ticker-posts

नीट परीक्षा में ज्ञान कुंज एकेडमी के दो छात्रों ने सफलता अर्जित कर पूरे क्षेत्र में बढ़ाया विद्यालय का मान




(इमरान खान)

सिकन्दरपुर,बलिया। 7जून। मेडिकल  कोर्स में दाखिले के लिए सम्पन्न हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नीट 2019 में ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजर  के दो छात्रों ने इस साल भी  सफलता अर्जित कर न केवल  विद्यालय  बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।सफल होने वाले छात्र जनपद के बसारिखपुर निवासी एहतेशाम रजा पिता सोहराब खान  एवं हर्षिता जायसवाल पुत्री मनोरंजन जायसवाल हैं।जिन्हें शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का क्रम जारी है। एहतेशाम रजा ने शुरुआती शिक्षा से लेकर हाई स्कूल व  इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ज्ञान कुंज एकेडमी बंशी बाजार से प्राप्त की है।इस छात्र ने ऑल इंडिया में 1980वा रैंक तथा यू आर केटेगरी में 1396वा  रैंक प्राप्त किया है ।एहतिशाम  शुरू से ही होनहार था। इसकी योग्यता को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगे चल कर यह  कुछ अच्छा करेगा ।साथ ही  दूसरी छात्रा हर्षिता जायसवाल  पिता मनोरंजन जयसवाल ने भी ऑल इंडिया में 1523 वा तथा ओबीसी में 402 वा रैंक हासिल करके विद्यालय एवं अपने माता पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया है।एक प्रश्न के उत्तर में  इस सफलता पर दोनों बच्चों ने कहा कि मुझे डॉक्टर बनने की प्रेरणा मेरे माता-पिता तथा गुरुजनों से मिली ।बताया कि हम डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।



Post a Comment

0 Comments