Ticker

6/recent/ticker-posts

पाइप लदी जुगाड़ गाड़ी से टकराई बाइक युवक घायल



सिकन्दरपुर।बलिया। नगरा मार्ग पर रामपुर कटराई गांव के मोड़ पर बुधवार की देर शाम पाइप लदे जुगाड़ वाहन से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार 28 वर्षीय युवक  गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के मुडेरा गांव निवासी भुवाल गोंड़ (28)पुत्र फूलचंद गोंड़ बाइक द्वारा खरीदारी करने के लिए शाम को किसी कार्यवश सिकन्दरपुर आया हुआ था । काम खत्म करने के बाद देर शाम वह वापस अपने गांव जा रहा था।वह जैसे ही रामपुर कटराई मोड़ पर पहुंचा कि  पाइप लदी सामने जा रही तिपहिया जुगाड़ गाड़ी से उसकी बाइक  भिड़ गई।जिससे सड़क पर गिर कर भुवाल गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद चालक अपना वाहन लेकर भाग गया जबकि मौके पर इकट्ठा लोगों ने इलाज हेतु भुवाल को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इनसेट-

आए दिन हो रही बाइक दुर्घटनाओं में मुख्य कारण शराब के नशे में बाइक चलाना ही पाया गया है। घायल ब्यक्ति अधिक मात्रा में शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और कहीं न कहीं दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। तथा उनके परिजनों को एकाएक कितनी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments