Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में सिकन्दरपुर पुलिस ने गहन दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया



सिकन्दरपुर(बलिया)।17 जून। क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सिकन्दरपुर पुलिस ने स्थानीय नगरा चौराहा पर दोपहिया वाहनों की जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया।अभियान के तहत सैकड़ों दोपहिया वाहनों की जांच की गई।दर्जनों वाहनों का चालान किया गया तथा वाहन चालकों से समन शुल्क के रूप में पुलिस ने हजारों रुपए वसूल किया।
सोमवार को सुबह दस बजे पुलिस ने चौराहा पर अचानक वाहनों का चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।अभियान शुरू होते ही वहां से गुजर रहे  दोपहिया वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई।साथ ही चालक  अपना वाहन लेकर इधर उधर भागने लगे जिन्हें मौके पर मौजूद सिपाहियों ने पकड़ा।इस दौरान विभिन्न कमियों के चलते चालान हेतु 20 वाहनों को  पुलिस ने थाने पर भेज दिया।जबकि 170 वाहनों से समन शुल्क के रूप में 15 हजार रुपया  वसूल  किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि वाहनों की चेकिंग का  यह अभियान लगातार चलता रहेगा।कहा कि वाहन के समस्त कागजात साथ में रहने के साथ ही चालक के लिए हेलमेट पहनना   आवश्यक है। चेतावनी दिया है कि चालक  के बिना हेलमेट के सड़कों पर चलाने पर दोपहिया वाहनों को तत्काल चालान किया जाएगा। उन्हों ने यातायात के नियमों का पालन करने की सभी चालकों को सलाह दिया है।जिससे कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।चेकिंग अभियान में एस एच ओ रामसिंह,इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह,एस आई लाल साहब गौतम व एस के यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments