Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर के मस्जिदों में खतम तरावी के मौके पर लोगों नें मुल्क के सलामती की दुआ मांगीं




सिकन्दरपुर, बलिया। 2जून। फूलों के नगरी में सभी मस्जिदों में खतम तरावी पढ़ाई गई ,नमाजियों नें खतम किया कुरान का आखिरी पारा तथा मुल्क के सलामती की दुआ मांगी।

फूलों की नगरी सिकन्दरपुर में शनिवार 1 जून (26 रमजानुल मुबारक ) को सभी मस्जिदों में कुरान के आखरी पारे को खतम किया गया। सभी मस्जिदों में हाफिज,कारी व मौलानाओं नें अपने द्वारा पढ़ाए जा रहे खतम तरावी में कुरान के आखरी पारे को शनिवार की रात को खतम किया। उसके तुरन्त बाद इस्लामिक नातख़्वाहों नें नात पढ़कर के सभी को झुमनें पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन काल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में मौलानाओं ने तक़रीर किया तथा कहा कि हमें उनके बताए गए मार्गों पर चलनें की जरूरत है।
अंत में शीरनी फातिहा करके लोगों में तकसीम (बांटी गई) की गई ।

सभी मस्जिदों में तरावी की नमाज पढ़ानें वाले हाफिजों को लोगों ने नजराने के रूप में नकद पैसा दिया। तथा आपस में सभी नमाजियों नें आपस में एक दूसरे को गले लगा कर मुबारक बाद दिया।
मान्यता है कि रमजान के पवित्र माह में जन्नत के दरवाजें खुल जाते हैं और श्रद्धालुओं को इबादत के बदले 70 गुणा अधिक पुण्य मिलते हैं। रोजेदार 26 रमजानुल मोबारक की पूरी रात अल्लाह की इबादत करते हैं तथा अपनीं गुनाहों की बख्शीश की दुआ मांगते हैं। मान्यता ये भी है कि आज हैं के दिन पैगम्बर मोहम्मद साहब आधी रात को 7 वें आसमान पर जाकर खुदा से रूबरू हुए थे तथा अपनें उम्मत के लिए खुदा से दुआ मांगी थी।


Post a Comment

0 Comments