Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा के बीच सिकंदरपुर में निकला लक्ष्मण अखाड़ा जुलूस




सिकन्दरपुर (बलिया)26जून। नगर में 4 जुलाई को मनाए जाने  वाले ऐतिहासिक झंडोत्सव के तहत विभिन्न अखाड़ों के महावीरी जुलूस निकालने का क्रम जारी है। इसी क्रम में मंगलवार की रात में नगर के मोहल्ला मानापुर से  कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच लक्ष्मण जुलूस शांतिपूर्ण वातावरण में निकाला गया।जिसमें लाठियों के साथ  काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

मोहल्ला के अखाड़ा से रात्रि करीब साढ़े 10 बजे राकेश सिंह के संयोजन एवं अध्यक्ष गौरीशंकर वर्मा के नेतृत्व में निकला जुलूस मोहल्ला भिखपुरा,गन्धी का भ्रमण करते हुए मध्य रात्रि में मुख्य बाजार स्थित जल्पा चौक पहुंचा।भ्रमण के दौरान जुलूस को जगह जगह रोक गया।जिसमें शामिल पारंगतों ने अस्त्रकला के तरह- तरह के करतब दिखा कर भीड़ में शामिल लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को विवश कर दिया।साथ ही भरपूर वाहवाही लूटा।कुछ देर जल्पा चौक में रुक कर वहां भी अस्त्रकला के करतब दिखाने के बाद जुलूस परम्परानुसार वहीं समाप्त हुआ।


इस अवसर पर जुलूस के गुजरने के मार्गों पड़ने वाले सम्बेडनशील स्थानों के साथ ही प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती के साथ ही उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह,एस एच ओ राम सिंह,चौकी प्रभारी संजय उपाधयाय,एस आई नीलोफर बानो, नाजिम अली शुरू से अंत तक जुलूस के साथ लगे रहे।जुलूस में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी, प्रयाग चौहान,संजय जायसवाल,रामबचन यादव,भीष्म यादव,डॉ उमेशचन्द प्रसाद ,ओमकार चन्द सोनी,लालबचन शर्मा,जितेश कुमार वर्मा,रोहित कुमार,शुभम सोनी,नजरुल बारी आदि प्रमुख लोग भी शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments