Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत भाजयुमो जिला अध्यक्ष पियूष चौबे ने किया पौधरोपण




सिकन्दरपुर, बलिया। 25 जून। भाजयुमों के जिला अध्यक्ष ने पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया ।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में पर्यावरण बचाओ अभियान के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पियुष चौबे के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। जिससे हम अपने पर्यावरण को साफ सुथरा और स्वस्थ बना सके। कहा कि पृथ्वी को शुद्ध रखने के लिए जितना जरूरी हो पौध लगाना चाहिए। उससे कहीं ज्यादा जरुरी है उसका देखभाल करना है।

हर व्यक्ति को अपने जीवन मे कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए-शुभम सोनी


इस अवसर पर शुभम सोनी ने कहा कि नगर व गांवों को भरा बनाने व पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं। पेड़ पौधे पर्यावरण को हरा भरा व स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। ये धरती के आभूषण हैं। इसलिए हमे सदैव इनकी रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। कहा कि वर्तमान समय में वातावरण को स्वच्छ रखने का एकमात्र उपाय है अधिक से अधिक पेड़ लगाना। हर व्यक्ति को अपने जीवन मे कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए।
उपस्थितजनों से आह्वान किया कि पेड़-पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल ऐसे करें जैसे माता पिता अपने बच्चों की देखभाल करते हैं।

 इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष अंकुर उपाध्याय, जिलामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, शुभम सोनी, राहुल यादव, विवेक राय, विपिन, अनीश वर्मा, लालू यादव, विजय शंकर आदि लोग मौजूद रहे।


इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन शुभम सोनी नें किया था।



Post a Comment

0 Comments