सिकन्दरपुर, बलिया। 22 जून। महावीरी झण्डा के मद्देनजर DMभवानी सिंह खंगरौत के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी 22 जून को निकलने वाले रात्रि कालीन जुलूस के मद्देनजर दशा दिशा पर चर्चा की गई तथा अखाड़ेदारो से यह निवेदन किया गया की समय से जुलूस को निकाल दें कि समय से वापसी भी हो सके। इस दौरान सभी अखाड़े के अध्यक्षों ने अपने अपने अखाड़ों से दस दस वालंटियर की एक लिस्ट मोबाइल नंबर के साथ अधिकारियों को सौंपा जिससे कि जरूरत पड़ने पर अधिकारी डायरेक्ट उन वॉलिंटियरों से संपर्क कर सकें या या वॉलिंटियर भी अपनी समस्याएं बता सके।
इस अवसर पर डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने अभिभावकों से कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें कि उनके द्वारा शोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं। इससे माहौल खराब होता है।
बैठक में मौजूद लोगों से कहा की यह एक ऐसा त्योहार है कि इसमें इतने प्रेम से एक दूसरे पर लाठी मारते हैं। जो की हिंदुस्तान में और कहीं देखने को नहीं मिलेगा।
अंत में उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे व मोहब्बत के साथ मनाए जिससे की आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे।
इस दौरान एडिशनल एस पी विजय पाल यादव,SDM सिकन्दरपुर, CO पवन कुमार,SHO राम सिंह,चौकी प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय आदि प्रशासनिक लोग मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यरूप से EO सिकन्दरपुर संजय कुमार राव ,नगर अध्यक्ष रविंद्र वर्मा,संजय जायसवाल,भीष्म चौधरी,प्रयाग चौहान,प्रमोद गुप्ता,खुर्शीद आलम,नजरुल बारी, अंजनी यादव,रमेश मेम्बर,रवि यादव,साधु यादव,बैजनाथ पांडेय,मुमताज मेम्बर,गणेश सोनी,मो.इलियास हाफिजी,मुन्ना हाश्मी,राजू मेम्बर ,नादिर मेम्बर,अशोक रावत,डब्लू गुप्ता,धर्मेंद्र यादव,राजू तुरहा,वीरा यादव,घनश्याम मोदनवाल,मास्टर एनुलहक,गौरी वर्मा,राकेश सिंह,दुर्गा दास, बिहारी पांडेय,राकेश यादव,साधु यादव,धर्मेंद्र यादव,राम बचन यादव,राजू पांडेय ,बजरंगी चौहान,राजू तुरहा,शेराज अहमद,फैजी अंसारी,नगेंदर आदि लोग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने एसडीएम व चेयरमैन को ऐतिहासिक किले के पोखरे में श्रमदान करने का सुझाव दिया।
सिकंदरपुर : 22 जून को मनाए जाने वाले जल संरक्षण दिवस पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने एसडीएम व चेयरमैन को सिकंदरपुर के ऐतिहासिक किले के पोखरे में श्रमदान करने का सुझाव दिया। कहा कि उसे सुंदर व आकर्षक बनाने में जन सहयोग लें। पानी को संरक्षित न करने से गांव ही नहीं, बल्कि शहरी इलाकों में भी पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है।
DMभवानी सिंह खंगरौत ने नगर का भ्रमण किया
पीस कमेटी के मीटिंग के बाद DMभवानी सिंह खंगरौत ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकी से निकल कर जलपा चौक मोहल्ला गंधी भिकपूरा बड्ढा मैदान चतुर्भुज नाथ पोखरा पुराने नगर पंचायत में बने गौसंरक्षण केंद्र सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचकर उन जगहों पर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।
गौसंरक्षण केंद्र का DM ने जाएजा लिया
गौसंरक्षण केंद्र में पहुंच कर गो वंशियों के रख रखाव सम्बंधित जाकारी नगर अध्य्क्ष व नगर पंचायत कर्मियों को दी कहा कि इन गो वंशियों के रख रखाव व खानें पीने दवा इलाज के लिए सरकार की तरफ से प्रयाप्त फंडिंग की व्यवस्था की गई हैं आपको इनके रख रखाव खानें पीने में जितना भी खर्च आता है आप हमें उसकी बाकायदा चेक की रसीद उपलब्ध करा के पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
कहा कि पुरुष गो वंशियों को जो गौसंरक्षण केंद्र में रखे जाएंगे उनकी नसबन्दी कराना अनिवार्य है। कहा कि अब भविष्य में सरकार गायों के लिए अलग शिमन की व्यवस्था करनें जा रही है जिसके इस्तेमाल से सिर्फ गए कि बछिया हैं पैदा होंगी।
उन्हों नें कहा कि हर पशु के कान में एक नम्बरीग वाला टेग लगाना अनिवार्य होगा। तथा मृत गोवंशियों को फेकना नहीं है। उनको विधिविधान से दाह संस्कार किया जाएगा जिसका खर्च सरकार दे रही है।
सामुदायिक स्वाथ्यकेन्द्र का भी DM ने निरिक्षण किया।
इसी क्रम में उन्हों ने सामुदायिक स्वाथ्यकेन्द्र पर जाकर जांच पड़ताल की तथा डॉक्टरों की वर्तमान स्थिति के बारे में जाना उनकी हाजिरी रजिस्टर को चेक किया।इस दौरान लोगों के द्वारा डॉक्टरों की कमी के बारे में कहे जाने पर कहां की यह समस्या पूरे प्रदेश की है।
दवा स्टाक के बारे में उन्होंने बताया कि सरकार इतनी दवा भेज रही है की बाहर की दुकानें बंद हो जाए।
परंतु हॉस्पिटल गेट पर धड़ल्ले से फल-फूल रही दुकानें यह साबित कर रही है की मरीजों को बाहर से मांगी दवाइयों को खरीदना पड़ रहा है या दुर्भाग्य की बात है ।
फार्मासिस्ट द्वारा कुछ दवाओं की कमी के बारे में बताए जाने पर उन्होंने सीएमओ बलिया को फोन कर तुरंत इसके बारे में जानकारी ली कहा आप सिकंदरपुर में पूरी दवाएं उपलब्ध कराते हैं तो कैसे कराते हैं कुछ दवाएं हॉस्पिटल में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक लिस्ट बनाकर आप मुझे डायरेक्ट दीजिए मैं आपको अपने माध्यम से किसी ना किसी तरह दवा उपलब्ध कराऊंगा। जनेटर ना चलने की शिकायत किए जाने पर डॉ एके तिवारी से इस संबंध में जानकारी ली जिस पर डॉक्टर ए के तिवारी ने पैसे की कमी को बतलाया जिस पर उन्होंने कहा कि मरीज कल्याण के लिए आपके हॉस्पिटल पर ढाई लाख रुपया आता है और जरनेटर भी मरीज के लिए ही लगाया गया आप उस पैसे से भी जरनेटर चला सकते हैं।
इस पूरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एडीशनल एसपी बलिया ,सीओ सिकंदरपुर,एसडीएम सिकंदरपुर, तहसीलदार सिकंदर,एसएचओ सिकंदरपुर, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर, नगर अध्यक्ष सिकंदरपुर समेत तमाम नगर व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
0 Comments