Ticker

6/recent/ticker-posts

गन्ना पेरने वाली मशीन को बचाने में अचानक साइकिल सवार के सामने आ जाने से असंतुलित होकर बाइक पलट गई




सिकंदरपुर बलिया 17 जून। मनियर मार्ग पर आदमपुर चट्टी के समीप गन्ना पेरने वाली मशीन को बचाने में अचानक साइकिल सवार के सामने आ जाने से असंतुलित होकर बाइक पलट गई। जिससे बाइक चालक व साइकिल चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।  जिनका  इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी इजहार अंसारी(22) पुत्र हुसैन अंसारी सिकंदरपुर बाजार करने के लिए रविवार की शाम अपने बाइक से आ रहा था कि आदमपुर सामने से अचानक गन्ना पेरने वाली मशीन तेज गति से जा रही थी मशीन को बचाने के लिए बाइक ज्योंही बगल में गई सामने से अचानक एक साइकिल सवार आ गया। 

जिसको बचाते समय बाइक सवार असंतुलित होकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि साइकिल सवार सूर्यभान भारती (19) पुत्र जवाहिर राम निवासी खरीद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments